औरंगाबाद : जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 139 के औरंगाबाद हरिहरगंज मुख्य पथ के बभंडीह खेल मैदान के समीप सोमवार की सुबह अनियंत्रित हाईवा ने दो बाइक सवार भाइयों को रौंद दिया। जिसमें एक की मौत हो गई।जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
मृतक की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के बिचला मोड़ निवासी महेशी मेहता के 22 वर्षीय पुत्र चिंटू कुमार के रूप में तथा घायल की पहचान परदेशी मेहता के 23 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप में की गई है.चिंटू एवं रंजन आपस में चचेरे भाई हैं।चिंटू की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार चिंटू और रंजन अपने घर से बाइक पर सवार होकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नघारा गांव अपनी मौसेरी बहन के घर किसी आवश्यक कार्य से जा रहे थे.जैसे ही दोनों अंबा थाना क्षेत्र के बभंडीह खेल मैदान के समीप पहुंचे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर दोनों को रौंद दिया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में रेफरल अस्पताल कुटुंबा लाया गया और हादसे की सूचना परिजनों को दी गई. इलाज के दौरान चिंटू की स्थिति को बेहद ही गंभीर देखते हुए उसे रेफरल अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.लेकिन सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही चिंटू को मृत घोषित कर दिया.
चिंटू की मौत के बाद परिजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल परिसर दहल गया और वहां मौजूद अन्य मरीजों के परिजनों की आंखे भी नम हो गई. उक्त मौत की सूचना अस्पताल प्रबंधन के द्वारा नगर थाने की पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कराकर परिजनों को सौंप दिया.घटना की जानकारी मिलते ही राजद के वरीय नेता इंजीनियर सुबोध कुमार सिंह ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर परिजनों को ढाढस बंधाया और सरकार से अविलंब मुआवजा की मांग करते हुए हादसे को लेकर सरकार को घेरा है.
उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर हाईवा गाड़ियां बेखौफ होकर चलती है और न तो उनके द्वारा परिवहन नियमों का अवलोकन किया जाता है न ही उनके पास परिचालन के वैध कागजात रहते है. परवान विभाग भी गति नियंत्रण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं करती है जिसके कारण प्रतिदिन किसी न किसी की जान जाती है.
उन्होंने कहा आए दिन यह सड़क जिले का सबसे खतरनाक सड़क बन गया है लगातार घोषणाएं हो रही है कि यह सड़क फोरलेन होगा.लेकिन झूठी एवं निकम्मी सरकार जो सिर्फ घोषणा पर आधारित है.जनता को वरगलती है.निश्चित रूप से आए दिन आम लोगों का गुस्सा फूटेगा और अनिश्चित कार्य के लिए अंबा औरंगाबाद सड़क को जाम कर दिया जाएगा.