बलरामपुर: रामानुजगंज स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (कन्या) में उस समय सनसनी फैल गई, जब छात्रावास की अधीक्षिका नेहा वर्मा (25) का शव उनके कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया. बिहार की राजधानी पटना निवासी नेहा वर्मा का यहां एक साल पहले, 27 जून 2024 को पदस्थापन हुआ था. विद्यालय स्टाफ के अनुसार, जब नेहा वर्मा काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकलीं और कॉल का उत्तर नहीं मिला, तो सहकर्मियों ने संदेहवश दरवाजा तोड़ा.
अंदर का दृश्य स्तब्ध कर देने वाला था, नेहा फंदे से लटकी मिलीं. उन्हें तुरंत नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी. इस घटना की जानकारी सबसे पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से एक युवक ने विद्यालय स्टाफ को दी. बताया जा रहा है कि नेहा वर्मा का मोबाइल बार-बार बज रहा था, लेकिन उत्तर नहीं मिल रहा था. इससे स्थिति पर संदेह गहराया.
सूचना मिलते ही रामानुजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. प्रारंभिक दृष्टिकोण से मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस कोई भी निष्कर्ष निकालने से पूर्व नेहा वर्मा के मोबाइल, इंस्टाग्राम और अन्य डिजिटल माध्यमों की बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस अधीक्षक के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल फॉरेंसिक जांच के बाद ही आत्महत्या के पीछे के कारणों का सटीक निर्धारण हो सकेगा.
इस अप्रत्याशित घटना से विद्यालय परिसर में गहरा शोक व्याप्त है. छात्राएं और सहकर्मी स्तब्ध हैं. जिला प्रशासन और विद्यालय प्रबंधन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सभी से संयम बरतने की अपील की है. फिलहाल, आत्महत्या के पीछे के संभावित कारणों में निजी तनाव, मानसिक स्वास्थ्य, कार्यस्थल संबंधी दबाव और व्यक्तिगत रिश्तों की स्थिति शामिल हो सकते हैं. पुलिस इन सभी पहलुओं की जांच कर रही है.