उदयपुर में शराब तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, दो कार्रवाइयों में 256 पेटियां अवैध शराब जब्त

उदयपुर: पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव एवं जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब विरोधी विशेष अभियान के तहत डबोक थाना पुलिस व जिला विशेष टीम (DST) ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है.  इन कार्रवाइयों से तस्करों में हड़कंप मच गया है.

अभियान की पहली कार्रवाई में, DST टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ओडवाडिया से झंझेला मार्ग पर एक पिकअप गाड़ी में अवैध शराब की तस्करी हो रही है.  सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने संदिग्ध गाड़ी (नंबर GJ 21 W 3572) को रोका और तलाशी ली.  तलाशी के दौरान वाहन में चंडीगढ़ निर्मित 76 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब पाई गई.  पुलिस ने गाड़ी व शराब को जब्त करते हुए राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 19/54 के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है.

दूसरी कार्रवाई भैसड़ा कलां गांव में की गई, जहां किशन उर्फ राजू डांगी के घर के पास स्थित एक बाड़े में अवैध शराब छिपाए जाने की सूचना मिली थी.  जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी मौके से फरार था, लेकिन बाड़े में बने टीन शेड की तलाशी लेने पर टीम को एक और बड़ी सफलता मिली. वहां से कुल 180 कार्टून चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की गई. इस मामले में भी धारा 19/54 के तहत केस दर्ज कर जांच जारी है.

दोनों कार्रवाइयों में डबोक थानाधिकारी हुकमसिंह और डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह रत्नू के नेतृत्व में टीमों ने सक्रियता दिखाते हुए तस्करों की योजना को विफल किया। पूरे अभियान की मॉनिटरिंग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल और वृत्ताधिकारी राजेन्द्र जैन द्वारा की गई.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ इस तरह के अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे. इन कार्रवाइयों से स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि पुलिस अवैध कारोबार को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रखेगी.

Advertisements