ब्यावर: मुख्य बाजार की दो दुकानों के ताले तोड़कर नकदी ले उड़े चोर, व्यापारियों ने की रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग

ब्यावर: शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में स्थित दो दुकान के ताले तोड़कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर गल्ले को तोड़कर  5000 रूपए नकदी चोरी कर ले गए. वहीं दूसरी दुकान में चोरों ने ताले को नुकसान पहुंचाया लेकिन वहां से चोरी करने में नाकाम रहे. सिटी थाने से चंद कदम की दुरी पर स्थित अशोक बुक डिपो की दुकान के ताले तोड़कर चोरों ने पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोल दी है.

तड़के सुबह 5 बजे लोहारन चौपड़ से हवाई गली चौराहे के बीच स्थित दो दुकानों में अज्ञात चोरों ने ताले तोड़ दिए. व्यापारियों ने तत्काल व्यापार संघ के अध्यक्ष को सूचना दी, जिन्होंने सिटी पुलिस थाना को सूचित किया,जानकारी के अनुसार, अशोक बुक डिपो में ताला तोड़कर लगभग ₹5000 की चोरी की गई है.

वहीं, दूसरी दुकान डाबर बैद्यनाथ में भी ताले को नुकसान पहुंचाया गया, लेकिन वहां से किसी प्रकार की चोरी की पुष्टि नहीं हुई है. चौंकाने वाली बात यह है कि जिस स्थान पर यह वारदात हुई, वहां से मात्र 200 मीटर की दूरी पर पुलिस की रात्रि गश्त होती है. सूचना मिलते ही सिटी थाना अधिकारी विजय सिंह, पुलिसकर्मी महेंद्र, भगवान सिंह और जुगल मीणा मौके पर पहुंचे और दोनों दुकानों का निरीक्षण किया. मौके से जुटाए गए सबूतों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. स्थानीय व्यापारियों में घटना को लेकर आक्रोश है और उन्होंने रात्रि गश्त को और सख्त करने की मांग की है.

Advertisements