अयोध्या: सेवानिवृत्ति के क्षण भावुक तो होते ही हैं, लेकिन जब सम्मान में संवेदनाएं भी जुड़ जाएं, तो वह पल यादगार बन जाते हैं. अयोध्या में आईजी कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए मुख्य आरक्षी चालक श्रीप्रकाश शुक्ला की विदाई का ऐसा ही भावुक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने सबका दिल छू लिया.
शनिवार को आईजी कार्यालय में आयोजित विशेष विदाई समारोह में पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रवीण कुमार ने स्वयं श्रीप्रकाश शुक्ला की सरकारी गाड़ी को धक्का देकर उन्हें सम्मानपूर्वक विदा किया. इस दौरान उसी गाड़ी में रिटायर हुए उप निरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेन्द्र प्रसाद भी मौजूद थे.
आमतौर पर रिटायरमेंट पर साधारण कार्यक्रम होते हैं, लेकिन यहां दृश्य कुछ अलग था. श्रीप्रकाश शुक्ला, जो वर्षों तक आईजी की गाड़ी के चालक रहे, इस बार उसी गाड़ी में आईजी की सीट पर बैठे और आईजी स्वयं उन्हें धक्का देकर विदा कर रहे थे. यह दृश्य न सिर्फ भावनात्मक था, बल्कि संगठनात्मक सौहार्द और सम्मान की भावना का प्रतीक भी.
इंटरनेट मीडिया प्रभारी रंजीत यादव के अनुसार, यह पहल अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच मानवीय रिश्तों की गहराई को दर्शाती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और आईजी प्रवीण कुमार की इस पहल की जमकर सराहना की जा रही है.