कुलगाम में सेना ने तीन आतंकियों को किया ढेर, ऑपरेशन अखल पर VHP के प्रवक्ता बोले – ’72 हूरों के पास भेज दिया’

भारतीय सेना और आतंकियों के बीच जम्मू कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ चल रही है. सेना ने इस अभियान का नाम ऑपरेशन अखल रखा है. भारतीय जवानों ने रविवार (3 अगस्त) तक तीन आतंकियों को मार गिराया था. हालांकि चौथे दिन सोमवार (4 अगस्त) को भी ऑपरेशन खबर लिखने तक जारी है. विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने इस ऑपरेशन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करके लिखा कि एक हैरिस को 72 हूरों के पास भेज दिया.

विनोद बंसल ने कुलगाम में चल रहे ऑपरेशन पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, ”जम्मू कश्मीर के कुलगांव में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में हमारी सेना ने तीन जिहादी आतंकियों को ढेर किया है और उनमें से एक हैरिस को 72 हूरों के पास भी भेज दिया है. उसका शव बरामद भी हो गया है. इसका मजहब कौन सा है और रंग कौन सा है कृपया कोई बताएं!”

सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई आतंकियों को किया ढेर

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकियों के खिलाफ कई अभियान चलाए. सेना ने ऑपरेशन केलर के दौरान 3 आतंकियों को ढेर किया था. वहीं ऑपरेशन महादेव में भी 3 आतंकी मारे गए थे. सेना ने ऑपरेशन शिव शक्ति के दौरान भी 2 आतंकियों को मार गिराया था. मारे गए सभी आतंकी भारत के खिलाफ साजिश की फिराक में थे. इनमें से कई लश्कर-ए-तैयबा से भी जुड़े हुए थे. सेना ने कुलगाम में चल रहे ऑपरेशन अखल पर सोमवार को खबर लिखने तक आधिकारिक अपडेट नहीं दिया.

 

Advertisements