“हम जनता की बात कह रहे थे…” – अमन शर्मा की गिरफ्तारी से गरमाया राजनीतिक माहौल

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिले के युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमन शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने उनके घर से हिरासत में लिया.ये कार्यकर्ता उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मिलकर जन समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपने की तैयारी में थे, जो आज जिले के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं.

 

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपमुख्यमंत्री को जिले की प्रमुख समस्याओं, जैसे बेरोजगारी, अधूरे विकास कार्य, ग्रामीण क्षेत्रों की बदहाल स्थिति, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, तथा जुआ और नशे के कारोबार पर रोक जैसे मुद्दों पर ज्ञापन सौंपने जा रहे थे.लेकिन, पुलिस ने ज्ञापन सौंपने से पहले ही अमन शर्मा और अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर कोटमी चौकी ले गई.

 

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमन शर्मा ने कहा, “हम जनहित के मुद्दों को लेकर उपमुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे और ज्ञापन सौंपने जा रहे थे. लेकिन, पुलिस प्रशासन हमें जबरन नजरबंद कर रहा है और उपमुख्यमंत्री से मिलने से रोक रहा है.यह जनता की आवाज को दबाने का प्रयास है.फिर भी, युवा कांग्रेस हमेशा जन समस्याओं के लिए लड़ेगी.”
उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के दौरे पर हैं.

 

वे नगर पालिका गौरेला और पेंड्रा में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे.इसके अलावा, वे नगर पालिका पेंड्रा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और नगर पालिका गौरेला में डॉ. भंवर सिंह पोर्ते की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

 

Advertisements