किशनगंज में दर्दनाक सड़क हादसा: नशे में धुत बाइक सवारों की टक्कर से महिला की मौत, दो घायल

बारां: रविवार शाम किशनगंज थाना क्षेत्र के एनएच-27 काकड़दा रोड पर एक दर्दनाक हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. केलवाड़ा से अपने पुत्र प्रिंस के साथ बाइक पर लौट रहीं बलविंदर कौर (45), पत्नी परमजीत सिंह निवासी बारां, को दो नशे में धुत बाइक सवारों ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बलविंदर कौर को किशनगंज अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं सोमवार सुबह महिला का अंतिम संस्कार किया गया है. यह हादसा न केवल एक ज़िंदगी लील गया, बल्कि परिजनों को गहरे शोक में डुबो गया.

वहीं, टक्कर मारने वाले बाइक सवार गजानंद (निवासी विलासगढ़) और राम सिंह (निवासी छाबड़ा) खुद भी हादसे में घायल हो गए. दोनों को किशनगंज चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही किशनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना का मौका मुआयना किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में यह साफ हो गया है कि हादसा शराब के नशे में बाइक चलाने के कारण हुआ.

लापरवाही बनी जानलेवा
यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि शराब पीकर वाहन चलाना कितना खतरनाक साबित हो सकता है. एक निर्दोष महिला की जान चली गई, और दो युवक अस्पताल में हैं.

जनता में आक्रोश
घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नशे में गाड़ी चलाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं.

Advertisements