शिबू सोरेन के निधन पर लालू यादव की पहली प्रतिक्रिया, ‘दलित और आदिवासियों के…’

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का सोमवार (04 अगस्त, 2025) को निधन हो गया. 81 साल की उम्र में दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके निधन पर राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. तमाम नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी इस पर दुख जताया है.

लालू यादव ने पटना में मीडिया से कहा, “शिबू सोरेन का देहावसान हो गया है. वह दलित और आदिवासियों के महान नेता थे. उनसे काफी घनिष्ट संबंध था. बहुत अफसोस है. ईश्वर आत्मा को शांति दे.” एक सवाल पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन से बात नहीं हुई है. बात करेंगे. शिबू सोरेन के निधन को उन्होंने राजनीति के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया.

 

 

राष्ट्र और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति: बिहार कांग्रेस 

निधन की खबर पर बिहार कांग्रेस के एक्स हैंडल से लिखा गया, “झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं INDIA गठबंधन की प्रमुख सहयोगी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक श्री शिबू सोरेन जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. दलित, आदिवासी एवं अन्य पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए उनका योगदान सदैव स्मरणीय एवं प्रेरणादायक रहेगा. उनका निधन राष्ट्र और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है.”

आगे लिखा गया, “बिहार कांग्रेस उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती है एवं इस दुख की घड़ी में झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी, उनके परिवार और सभी समर्थकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है. हम सब इस दुख में साथ हैं. ईश्वर ‘गुरुजी’ को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.”

एलजेपी रामविलास पासवान के नेता हुलास पांडेय ने इस दुखद खबर को लेकर एक्स पर लिखा है, “झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, आदिवासी समाज की मजबूत आवाज शिबू सोरेन जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व मोक्ष प्रदान करें, एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. !! ॐ शांति!!”

Advertisements