बिहार – भागलपुर : जिले के शाहकुंड इलाके में सावन के चतुर्थ सोमवारी से पहले रविवार देर रात गंगा जल लेने सुल्तानगंज जा रहे कांवरियों की पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढे में पलटी.इस दर्दनाक हादसे में 5 कांवरियों की हो गई मौत , वहीं 3 कांवड़ियों को घायल होने की सूचना मिली है.
सूत्रों के मुताबिक, हादसा रात करीब 12:50 बजे शाहकुंड से महतो थान के रास्ते सुल्तानगंज जा रही कांवरियों से भरी पिकअप वैन के पलटने से बड़ा हादसा हो गया. उक्त पिकअप वैन पर छोटा डीजे सेट लगा था और कांवरिया पूरे जोश-खरोश के साथ सावन की यात्रा पर निकले थे.लेकिन महतो थान के पास संकरी और जलजमाव से भरी सड़क पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह पानी से भरे गहरे गड्ढे में जा गिरी.
वहीं इस हादसे में सुरक्षित बचे पिंटू कुमार ने बताया कि बारिश की वजह से मिट्टी की सड़क पर गाड़ी फिसलने लगी थी.उसी दौरान गाड़ी पास से गुजरते बिजली के तारों की चपेट में आ गई. करंट लगने से अफरा-तफरी मच गई और गाड़ी बेकाबू होकर सीधे गड्ढे में जा गिरी.
मौके पर मची चीख-पुकार, अंधेरे में बचाव अभियान
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे और तत्काल बचाव कार्य शुरू किया. थोड़ी ही देर में शाहकुंड थाने की डायल 112 पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची.एसएचओ के नेतृत्व में पुलिस ने शवों को पानी से बाहर निकलवाया.
मरने वालों में युवा भी शामिल
इस हादसे में पुरानी खेराई गांव के संतोष कुमार, मनोज कुमार (24), विक्रम कुमार (23), कसबा खेराई के रवीश उर्फ मुन्ना कुमार (18) और अंकुश कुमार की मौत हो गई. गाड़ी का चालक अब तक लापता है और आशंका जताई जा रही है कि वह भी गाड़ी में ही फंसा रह गया होगा.3 घायल कांवरियों को शाहकुंड पीएचसी में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नवनीत कुमार ने पुष्टि की है कि पांच शवों को बरामद कर लिया गया है और जांच जारी है.वहीं शाहकुंड थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने बताया कि गाड़ी को पानी से निकालने का प्रयास किया जा रहा है.