Uttar Pradesh: अमेठी में महिला की हत्या का मामला: रहस्य में उलझी पुलिस

अमेठी: पूरबगौरा गांव में शुक्रवार सुबह उपस्वास्थ्य केंद्र के पीछे खेत में इलायची देवी (45) का शव मिलने के मामले में पुलिस अब तक न हत्या की वजह जान सकी है, न ही हत्यारों की पहचान कर पाई है. कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं, लेकिन अभी कोई ठोस सुराग नहीं मिला. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि महिला की मौत एंटीमार्टम चोटों और इमेज शॉक से हुई, यानी हत्या से पहले उसे बुरी तरह पीटा गया था. शव के गले और हाथ पर धारदार हथियार के निशान थे. बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजे वह बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थीं और शुक्रवार सुबह खून से सना शव खेत में पड़ा मिला.

पुलिस के अनुसार महिला के हाथ पर अरोरा नाम गोदा मिला है, जिससे यह आशंका गहराई है कि वह पति की बिरादरी की नहीं थी. इससे उसकी असल पहचान और मायके पक्ष की खोज जांच का अहम हिस्सा बन गई है, हालांकि इस दिशा में कोई ठोस जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.

महिला और उसके पति के पास मोबाइल फोन न होना जांच में बाधा बना हुआ है। पुलिस को सबसे अधिक संदेह पति दद्दू पर है, जिसने पूछताछ में कभी अमेठी, कभी अहमदाबाद और फिर कोलकाता से 12 हजार रुपये में महिला को खरीदने की बात कही, महिला के शराब पीने की आदत की पुष्टि हुई है, लेकिन घटना के वक्त उसने शराब पी थी या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है.

इंस्पेक्टर विनोद सिंह ने बताया कि हत्या की वजह पता नहीं चल सकी है,पति बार-बार बयान बदल रहा है, जिससे जांच प्रभावित हो रही है. घटनास्थल की दोबारा छानबीन की गई है. दबी जुबान पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है.

Advertisements