शशि थरूर की सिंपल बधाई पर शाहरुख का अंग्रेजी में तगड़ा जवाब, फैन्स AI से पूछ रहे मतलब

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का ऐलान हो चुका है. जिसमें एक्टर विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी के अलावा एक नाम बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का भी है. जिन्हें बेस्ट एक्टर का ये अवॉर्ड 2023 में आई उनकी फिल्म ‘जवान’ के लिए मिला है, जो उनके करियर की सबसे बड़ी और सबसे कमाऊ फिल्म है. 33 साल के लंबे करियर में शाहरुख खान को ये पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है. जिसके बाद एक्टर के लगातार ही बधाइयां मिल रही हैं. इस बीच पॉलिटिशियन शशि थरूर ने भी उन्हें बधाई दी. जिसका शाहरुख ने अपने ही स्टाइल में जवाब दिया.

शाहरुख के लिए क्या लिखा शशि थरूर ने?
शशि थरूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘नेशनल ट्रेजर ने नेशनल अवॉर्ड जीता है. शाहरुख खान को बधाई.’ इस बधाई के लिए शाहरुख खान ने अपने ही अंदाज में थरूर को जवाब दिया और उन्हें खास चीज के लिए थैंक्यू भी कह दिया.

थरूर स्टाइल में शाहरुख ने क्या जवाब दिया?
एक्टर शाहरुख खान ने शशि थरूर को अपने स्टाइल में थैंक्यू कहा. एक्टर ने लिखा, ‘सिंपल तारीफ के लिए थैंक्यू मिस्टर थरूर. इससे ज्यादा कुछ और समझ नहीं आता Magniloquent (उच्च या भव्य शैली में बोलना या अभिव्यक्त करना) and Sesquipedalian (आलीशान) .’ इसके साथ ही एंड में एक्टर ने हंसने वाला रिएक्शन भी दिया. गौरतलब है कि थरूर अक्सर ऐसे ही इंग्लिश शब्दों का इस्तेमाल करते हैं और उसी अंदाज में वो लोगों से बात भी करते हैं. हालांकि शाहरुख को बधाई सिंपल अंदाज में दी, को एक्टर ने खुशी जाहिर की है.

वहीं शाहरुख खान के शशि थरूर को दिए रिप्लाई पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की जमकर तारीफ की जा रही है. एक यूजर ने लिखा, ‘ट्विटर पर शाहरुख अपने पुराने अंदाज में वापिस आ गए.’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘शाहरुख ने Magniloquent and Sesquipedalian लिखने के लिए गूगल की मदद ली होगी.’

Advertisements
Advertisement