हनुमानगढ़: जिले की संगरिया थाना पुलिस ने एमडी ड्रग्स के खिलाफ सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंज़ाम दिया है. 307.6 ग्राम मैफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स की बड़ी खेप सहित एक नशा तस्कर गिरफ्तार किया है. जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1.5 करोड़ रूपए बताई जा रही है. जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जिले में नशा तस्करी, अवैध मादक पदार्थो, अवैध हथियारों, जुआ, सटटा, अवैध धंधो एवं संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की धड़पकड़ हेतु समस्त अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में सख्ती से पालन करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया.
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर , संगरिया डीएसपी कर्ण सिंह के निकटतम सुपरविजन मे संगरिया थानाधिकारी अमर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम आम संगरिया से टिब्बी नजदीक भारतमाला रोड पुलिया पर नाकाबंदी के दौरान एक युवक के कब्जे से 307.6 ग्राम मादक प्रदार्थ बरामद किया है आरोपी की पहचान समुन्द्र सिंह पुत्र भैरूसिंह राजपूत (24) निवासी तुमडिया जिला चित्तौड़गढ़ के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच जारी है.
एसपी हरी शंकर ने बताया है कि आरोपी के खिलाफ पूर्व मे भी एनडीपीएस एक्ट के विभिन्न मामले दर्ज है. उन्होंने आगे बताया है कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 1.5 करोड रूपये है. इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल विजय सिह , कांस्टेबल रामावतार, राजेन्द्र कुमार की विशेष भूमिका रही तथा पुलिस टीम में कांस्टेबल रविंद्र कुमार लक्ष्मण राम, चालक कांस्टेबल मनोज कुमार शामिल रहे.