Left Banner
Right Banner

1500 CCTV कैमरे, डेढ़ लाख मोबाइल नंबर, 25 KM एरिया पर नजर… जानिए कैसे पकड़ा गया Bareilly का सीरियल किलर?

बरेली का सीरियल किलर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस कातिल की तलाश में पुलिस को बहुत मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए ‘ऑपरेशन तलाश’ चलाया. एक या दो नहीं अलग-अलग 22 टीमें बनाईं. 1500 CCTV खंगाले. 600 नए CCTV भी लगवाए. इसके अलावा डेढ़ लाख मोबाइल नंबरों से सस्पेक्ट का डाटा खंगाला और सैकड़ों लोगों से पूछताछ की. तब जाकर सीरियल किलर कुलदीप पकड़ में आया.

दरअसल, बरेली के शाही और शीशगढ़ थाना क्षेत्र में बीते 1 जुलाई 2023 से लगातार महिलाओं की हत्या हो रही थी. अज्ञात सीरियल किलर 45 से 55 साल की महिलाओं को निशाना बनाता था. सुनसान इलाके में साड़ी/चुन्नी के पल्लू से गला घोटकर हत्या की जाती थी. सीरियल किलिंग की सभी घटनाओं में मृतका की गर्दन पर साड़ी या चुनरी की गांठ बाईं तरफ ही लगाई गई थी. मतलब साफ था कि एक ही पैटर्न पर की गई इन हत्याओं को अंजाम देने वाला एक ही व्यक्ति था.

आखिरी हत्या 2 जुलाई को हुई थी. इसी के बाद से बवाल बढ़ गया. बरेली पुलिस ने 22 टीमों को लगाकर ‘ऑपरेशन तलाश’ चलाया. सीरियल किलर की गिरफ्तारी के लिए 1500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाशी गई. लगभग 25 किलोमीटर के एरिया में पुलिस की टीमों को लगातार गश्त बढ़ाई गई.

इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध की तलाश में पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के अनुसार स्केच बनवाकर भी जारी किया. जिसके 48 घंटे के भीतर सीरियल किलर कुलदीप पकड़ा गया. वह बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बाकरगंज का रहने वाला है.

पूछताछ में पता चला कि हत्यारोपी कुलदीप के पिता बाबूराम ने उसकी मां के जिंदा रहते दूसरी महिला से शादी कर ली थी. दूसरी पत्नी के कहने पर पिता बाबूराम कुलदीप की मां के साथ मारपीट करता था. कुलदीप और उसकी बहन पर भी जुल्म करता था. बाद में मां और दोनों बहनों की मौत हो गई.

फिर, 2014 में कुलदीप की शादी हुई. लेकिन कुलदीप के क्रूर व्यवहार के चलते ही पत्नी उसे छोड़कर चली गई. ऐसे में पारिवारिक परिस्थितियों से कुंठित होकर कुलदीप भांग, शराब आदि का सेवन करने लगा और घर से निकलकर आसपास के जंगल/सुनसान इलाके में रहने लगा. यहीं पर रहते हुए वो महिलाओं को निशाना बनाने लगा. अधिकांश वारदात को वो गन्ने के खेत में अंजाम देता था, ताकि गन्नों की आड़ की वजह से कोई उसे देख न सके.

पुलिस को सीरियल किलर कुलदीप के पास से बीते साल शीशगढ़ और शाही इलाके में मारी गई चार महिलाओं के कपड़े, जेवरात, आधार कार्ड आदि हुए बरामद हैं. करीब 5 महीने की लगातार कवायद के बाद बरेली पुलिस ने महिलाओं के सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है. उसपर 9 हत्याओं का आरोप है, फिलहाल 6 हत्या का जुर्म उसने कुबूल कर लिया है.

पुलिस के अनुसार, कुलदीप सुनसान जगहों पर महिलाओं को बंधक बनाकर उनसे यौन संबंध बनाने की मांग करता था. जब पीड़िताएं विरोध जताती तो कुलदीप उनकी साड़ी/दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर देता था. हत्या के बाद वह मृतका का एक सामान निशानी के तौर पर अपने पास रखा लेता था लेता था, जैसे- हंसिया, लिपस्टिक, बिंदी या आधार कार्ड.

Advertisements
Advertisement