औरंगाबाद: बेकाबू ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरे को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र के दोस्ताना होटल के समीप की है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के परदेशी मेहता के 22 वर्षीय पुत्र चिंटू कुमार एवं तुरक मेहता के पुत्र रंजन मेहता के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक, ये दोनों बाइक से औरंगाबाद जा रहे थे, इसी क्रम में उस जगह अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी.
घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे जिला परिषद उपाध्याय प्रतिनिधि व राजद वरीय नेता सुबोध कुमार सिंह ने पीड़ित परिजनों को ढांढ़स बंधाया. साथ ही, उन्होंने कहा कि औरंगाबाद में आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. इन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद जिला प्रशासन गहरी नींद में है और वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाने में असफल है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार फॉर लेन बनाने का केवल झूठा दावा कर रही है. धरातल पर इनका कोई काम नहीं है.
उन्होंने यह भी कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है, इससे लोगों में आक्रोश है. यदि समय रहते प्रशासन ने वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लगाया तो जनता आंदोलन करेंगी. इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं जख्मी युवक इलाजरत है. थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना में बाइक एक युवक के मौत और दूसरा घायल की सूचना मिली है. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
Advertisements