शिव की कृपा या मौसम का करिश्मा? सावन की अंतिम सोमवारी पर झमाझम बारिश से भीगा सुल्तानपुर

 

 

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के भदैया में सावन के अंतिम सोमवार को मौसम ने अचानक करवट ली और शिव भक्तों पर मानो प्रकृति ने भी अपनी कृपा बरसाई.तड़के चार बजे से तेज पुरवाई हवा के साथ मौसम बदला और रिमझिम बारिश ने पूरे क्षेत्र को भिगो दिया.लगभग दो घंटे तक हुई इस तेज बारिश ने न केवल मौसम को सुहाना बना दिया, बल्कि लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत दिलाई.

 

 

 

बीते तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौटा दी है.धान और गन्ने की फसलों को इससे विशेष लाभ मिला है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में खुशी का माहौल है. भदैया क्षेत्र के पखरौली, बालमपुर, कंधईपुर, शिवगढ़, दोमुहा, कामतागंज, हनुमानगंज, अभियाकला सहित कई गांवों में सुबह से ही तेज पुरवाई हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई, जो किसानों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। बारिश ने जहां किसानों को राहत दी है, वहीं कुछ क्षेत्रों में इससे जनजीवन प्रभावित भी हुआ है.

 

 

 

 

 

फतेपुर, गोपालपुर, बेलासदा, पूरेबाघराय जैसे गांवों में बारिश का पानी घरों तक पहुंच गया है.सड़क किनारे जलभराव के कारण राहगीरों को भी आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लगातार बारिश के चलते बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई है.भदैया उपकेंद्र और लोलेपुर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

 

 

हालांकि सावन के अंतिम सोमवार को हुई इस बारिश को लोग शिवजी की विशेष कृपा मान रहे हैं.भक्तों और किसानों में उम्मीद है कि यह वर्षा धान और गन्ने की पैदावार को बेहतर बनाएगी और आने वाला समय कृषि के लिए शुभ साबित होगा.

Advertisements