सीधी: जिले के गोपदबनास तहसील अंतर्गत चौपाल कोठार गांव में रविवार को दोपहर तेज बारिश के बाद नदी में अचानक आई बाढ़ ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया. चौपाल कोठार को सीधी मुख्यालय से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क पर बने पुल पर पानी बहने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. गांव के लोग अब बाहर नहीं निकल पा रहे और गांव में ही फंसे हुए हैं. सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी था, लेकिन दोपहर करीब 12 बजे भारी बारिश के बाद नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया.
जिससे कई वाहन वहीं फंस गए और ट्यूशन जा रही बच्चियां नदी के मुहाने पर फंसी रह गईं. ग्रामीणों में भय और बेचैनी का माहौल है. स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. एसडीएम गोपदबनास नीलेश शर्मा ने बताया कि तेज बारिश की वजह से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है और लोगों से अपील की गई है कि वे नदी के किनारे न जाएं. अगर बारिश थम जाती है तो एक घंटे के भीतर जलस्तर सामान्य हो सकता है.
बीते एक सप्ताह का बारिश का रुझान
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, चौपाल कोठार क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है. नीचे देखिए बारिश का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक वर्षा (मिलीमीटर में)
27 जुलाई 12.4 mm
28 जुलाई 21.6 mm
29 जुलाई 10.2 mm
30 जुलाई 33.8 mm
31 जुलाई 45.5 mm
1 अगस्त 18.9 mm
2 अगस्त 26.1 mm
3 अगस्त 26.1mm