जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. बीती रात जंगली हाथी के हमले में 4 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 3 लोग एक ही परिवार के हैं वही एक अन्य पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति है.
देर रात 12 बजे के करीब हाथी पहुंचा गांव: बगीचा नगर पंचायत के गम्हरिया वार्ड नंबर 9 में बीती रात एक दंतैल हाथी ने 4 लोगों को मोत के घाट उतार दिया. सड़क किनारे बने एक घर पर देर रात हाथी ने हमला कर दिया और उसे तोड़ दिया. घर में सो रहे पिता पुत्री और चाचा को हाथी ने पटक पटककर मार डाला. हो हल्ला सुनकर पड़ोस का एक युवक बाहर निकला उसपर भी हाथी ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया. मृतकों में पिता रामकेश्वर सोनी उम्र 35 वर्ष,पुत्री रवीता सोनी उम्र 09 वर्ष,चाचा अजय सोनी उम्र 25 वर्ष,पड़ोसी अश्विन कुजूर उम्र 28 वर्ष हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाथी ने सबसे पहले पिता और पुत्री पर हमला किया. जब इन्होंने चीखना चिल्लाना शुरू किया तो चाचा को लगा कि पिता पुत्री झगड़ा कर रहे हैं. झगड़ा छुड़ाने के उद्देश्य से चाचा जब वहां पहुंचा तो हाथी ने उसे भी लपेटे में लिया. तीनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस का युवक मौके पर पहुंचा और हाथी के हमले का शिकार हो गया.
गांव में लाइट नहीं होने के कारण बार बार पहुंच रहे हाथी: घटना में चार लोगों की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया है, ग्रामीणों का कहना है कि रात में हाथी मित्रदल की गाड़ी भी आई थी. कुछ समझ पाते इससे पहले हाथी ने हमला कर दिया.रात में लाईट नहीं थी लगातार लाइट नहीं होने से हाथी के हमले बढ़ गए हैं. महीनेभर के भीतर जशपुर में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.
दंतैल हाथी को दूसरी जगह शिफ्ट करने की बन रही योजना: वन अमला घटना स्थल पर पहुंच गया है. मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि देकर आगे की कार्यवाई में विभाग जुट गया है. डीएफओ जितेंद उपाध्याय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बीती देर रात बगीचा के गम्हरिया वार्ड नम्बर 9 में एक दंतैल ने चार लोगों को मारा है. वन विभाग और हाथी मित्र दल लगातार हाथियों की मोनिटरिंग कर रहा है, लेकिन जिस दंतैल हाथी ने हमला किया है इसकी आदत घर तोड़ने ओर मनुष्य पर हमला करने की हो गई है. इस हाथी को दूसरी जगह शिफ्ट करने की योजना बनाई गई है. क्योंकि यह काफी घरों को तोड़ चुका है. शासन के आदेश के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी. चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिवारों को 25- 25 हजार तत्काल मुआवजा राशि दी गई है.
गुरुवार को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथी ने 24 घंटे के अंदर 3 लोगों को कुचलकर मार डाला. मरने वाली तीनों महिलाएं थी.