Left Banner
Right Banner

Madhya Pradesh: स्कूल बस और डायल 100 वाहन में जोरदार टक्कर, कई मासूम घायल

मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारांव गांव से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां सोमवार सुबह एक स्कूल बस और डायल 100 पुलिस वाहन की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बस में सवार कई स्कूली बच्चे घायल हो गए, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े. हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल बच्चों को तत्काल मऊगंज सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, अधिकांश बच्चों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. हालांकि, एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जिससे परिजनों और शिक्षकों ने राहत की सांस ली है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है. दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है और यह पता लगाया जा रहा है कि हादसा मानवीय लापरवाही की वजह से हुआ या किसी तकनीकी खराबी के कारण.

प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्कूली बच्चों के परिजन इस लापरवाही से बेहद आक्रोशित नजर आए और स्कूल प्रबंधन पर सवाल भी उठाए हैं.

Advertisements
Advertisement