सतना में दर्दनाक हादसा, तालाब में गिरी पत्नी को बचाने कूदा पति… उसे तो निकाल लिया पर खुद डूब गया

मध्य प्रदेश के सतना जिले के उचेहरा थाना अंतर्गत परसमनिया चौकी के पास एक दर्दनाक हादसे में पत्नी को बचाने के प्रयास में एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना रविवार को उस समय घटी जब राज बहादुर सिंह (32), पिता किशोर सिंह गोंड, निवासी परसमनिया अपने परिजनों के साथ पास के तालाब में नहाने गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज बहादुर के परिवार में कुछ दिन पूर्व एक बच्चे की मौत हो गई थी। इसी दुखद घटना के बाद परिवार के सभी सदस्य घर के पास स्थित तालाब पर स्नान के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान राज बहादुर की पत्नी अंजू तालाब में अचानक फिसलकर गहरे पानी में गिर गई। पत्नी को डूबता देख राज बहादुर ने बिना देर किए तालाब में छलांग लगा दी और काफी मशक्कत के बाद पत्नी को बाहर निकालने में सफल भी रहा।

Advertisements