लखीमपुर खीरी: आधी रात को घर में सो रही महिला को दबोच ले गया तेंदुआ, गन्ने के खेत में मिला शव

लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र में शीतलापुर गांव के मजरा मैनी पुरवा में घर की गैलरी में सो रही बुजुर्ग महिला को तेंदुआ दबोच ले गया. घटना रविवार देर रात की है, सोमवार सुबह गन्ने के खेत में महिला का अधखाया शव मिला. सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. महिला की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा है. ग्रामीणों में दहशत है.

कोतवाली सदर के शीतलापुर गांव के मजरा मैनीपुरवा निवासी सोमवती (65 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय रामपाल रविवार रात मकान की गैलरी में तख्त पर सो रही थीं. परिजनों ने बताया कि रात करीब दो बजे घर के पास स्थित गन्ने के खेत से तेंदुआ निकल कर घर में घुस आया और तख्त पर सो रही सोमवती को गन्ने के खेत में खींच ले गया.

महिला के चीखने पर परिजनों की आंख खुली. शोर मचाते हुए गन्ने के खेत की तरफ भागे. शोर सुनकर तमाम ग्रामीण इकट्ठा हो गए. अंधेरा होने के कारण महिला का कुछ पता नहीं चल सका. सूचना पाकर वन विभाग व पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई.

घर से 200 मीटर दूर खेत में मिला शव

सोमवार की सुबह घर से करीब दो सौ मीटर दूर गन्ने के खेत से महिला का अधखाया शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इलाके में तेंदुआ होने से ग्रामीणों में दहशत है. वह खेतों की तरफ नहीं गए.

शारदानगर डिप्टी रेंजर संजय आजाद ने बताया कि टीम ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही है. पिंजरा आदि लगाकर तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा. महिला के परिजनों को दस हजार रुपये नकद सहायता राशि दे दी गई है. पांच लाख रुपये और मुआवजा दिया जाएगा.

Advertisements