उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक रेस्टोरेंट में कुछ युवकों ने वेज थाली में हड्डी डाली और हंगामा कर दिया कि वेज थाली में हड्डी निकली है. मामला इतना बढ़ा कि मौके पर पुलिस तक पहुंच गई. पहले पुलिस ने मामले को शांत कराया. इसके बाद रेस्टोरेंट मालिक से होटल में लगे सीसीटीवी चेक करने के लिए कहा गया, जिसमें युवकों की पोल खुल गई. क्योंकि सीसीटीवी में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक टेबल पर बैठे युवक ने थाली में से हड्डी उठा कर दूसरे युवक को दी और उस युवक ने वेज थाली में इस हड्डी को डाल दिया.
Advertisements