छत्तीसगढ़ में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई। पहली घटना गरियाबंद जिले की है जहां देर रात ड्राइवर को झपकी आने से कार बेकाबू होकर नाले में गिर गई और डोर लॉक होने से 5 लोग अंदर ही फंसे रह गए। सुबह लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया, तब तक भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष समेत 2 लोगों की मौत हो गई, 3 घायल हैं।
वहीं दूसरी घटना कोरबा की है जहां सोमवार को तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की मौत हो गई। नेशनल हाईवे- 130 पर हुए हादसे के बाद गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। तीसरी घटना धमतरी जिले की है जहां कांवड़ियों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे दो दोस्तों की मौत हो गई।
- गरियाबंद की घटना:
सभी लोग बिलाईगढ़ से भूतेश्वर नाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। मरने वालों की पहचान बिलाईगढ़ जिले के भटगांव निवासी लोकेश साहू (35) और पंकज दास मानिकपुरी (38) भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष के रूप में हुई है। घटना फिंगेश्वर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, कार में बिलाईगढ़ से 5 लोग सवार होकर गरियाबंद के भूतेश्वर नाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रविवार देर रात 2 बजे कार चला रहे पंकज दास को झपकी आ गई। जिस कारण कार एक पत्थर से टकराकर सीधे नाले में गिर गई।
गेट लॉक होने से अंदर फंसे रहे लोग
बताया जा रहा है कि, कार के नाले में गिरने से सभी गेट लॉक हो गए। जिससे पांचों लोग अंदर ही फंस गए। वो रात भर चीखते-चिल्लाते रहे। जब सुबह करीब 5 से 6 बजे लोग शौच के लिए नाले के पास पहुंचे, तो उनकी नजर कार पर पड़ी। जिसके बाद गेट तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया।
2 की मौत, 3 घायल
तब तक हादसे में लोकेश साहू और पंकज दास मानिकपुरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि राजेश कुमार आदित्य, ननकी साहू और दयाराम यादव घायल हैं। तीनों घायलों को फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जबकि मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है
- कोरबा की घटना:
ट्रक मदनपुर घाट पर ब्रेकडाउन हालत में खड़ी थी। ड्राइवर और हेल्पर दोनों सड़क किनारे खड़े होकर ट्रक को ठीक कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने सामने से ठोकर मारते हुए दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। सिर पर गंभीर चोट आने के कारण एक की मौके पर ही मौत हो गई।
मोड़ होने के कारण कार ड्राइवर को नहीं नजर आया ट्रक
जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कार पर दो लोग सवार थे। मोड़ होने के कारण ड्राइवर को ट्रक नजर नहीं आया और उसने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक में सामान लोड था, जो कि उत्तर प्रदेश से रायपुर के लिए निकला हुआ था।
यूपी और झारखंड के रहने वाले थे ड्राइवर-हेल्पर
इस मामले में मोरगा चौकी प्रभारी मंगतूराम ने बताया कि मृतकों की पहचान 42 वर्षीय मोहम्मद उस्मान (उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़) और 32 वर्षीय कृष्ण मुरारी पांडे (झारखंड गढ़वा) के रूप में हुई है। घटना के बाद उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने कार को जब्त कर चालक के खिलाफ कार्रवाई की है।
- धमतरी की घटना:
धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पेपर छड़ी के रहने वाले तीन कांवड़िए देर रात रुद्रेश्वर धाम के लिए निकले थे। गांव से करीब 4 किलोमीटर दूरी पर अज्ञात वाहन ने तीनों दोस्त को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीछे से आ रहे दूसरे कांवड़ियों ने तीनों को एंबुलेंस के जरिए देर रात अस्पताल पहुंचाया। जहां पर दो श्रद्धालु की मौत हो गई।