रायपुर में एक युवती के ड्रग्स लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद एक्शन में आई टिकरापारा पुलिस और एसीसीयू की टीम ने रविवार को 9 ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली-पंजाब से चिट्टा लाकर रायपुर में बेच रहे थे। वो रायपुर के कई ठिकानों को अपना हब बना रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों में लवजीत सिंग उर्फ बंटी, सुवित श्रीवास्तव और अश्वनी चंद्रवंशी शामिल है। उनके पास से 412 ग्राम 87 मिलीग्राम चिट्टा, 3 मोबाइल और क्रेटा कार बरामद किया है। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों से 1 करोड़ का ड्रग्स जब्त किया गया है।
खबर को पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान में लेकर मामले में जांच की और कमल विहार, महावीर नगर में दबिश देकर आरोपियों को नशे के सामान के साथ पकड़ा है। पूरे मामले का खुलासा रायपुर आईजी जल्द करेंगे।
8 महीने से ऑपरेट कर रहे थे आरोपी
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारियों की जांच में सामने आया है, कि आरोपी पिछले आठ महीने से शहर में ड्रग्स सिंडिकेट को ऑपरेट कर रहे थे। आरोपी दिल्ली–पंजाब से नशीली सामग्री कम कीमत में लाते और उसे रईसजादों को दो गुने दामों पर बेचते थे।
गिरफ्तार आरोपियों से रायपुर, पंजाब, दिल्ली के कई सप्लायरों के नाम का पता चला है। अफसरों का कहना है कि, इन आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।