उफनी सोन नदी बनी संकट का सैलाब! सीधी जिले में बाढ़ जैसे हालात

सीधी : जिले की जीवनदायिनी सोन नदी एक बार फिर से उफान पर है.बाणसागर डैम के गेट खोले जाने के बाद अचानक आई जलप्रवाह की तीव्रता ने सीधी जिले के तटीय गांवों के लिए संकट खड़ा कर दिया है.खासकर सिहावल तहसील के गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.प्रशासन ने एहतियातन अलर्ट जारी करते हुए लोगों से नदी के किनारे न जाने की अपील की है.

 

दरअसल, बीते तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते बाणसागर डैम का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया था. मजबूरन प्रशासन को डैम के तीन गेट खोलने पड़े, जिससे एकाएक बड़ी मात्रा में पानी सोन नदी में छोड़ा गया.इसके अलावा, जिले की अन्य सहायक नदियों का पानी भी सोन नदी में मिलने से जलस्तर तेजी से बढ़ गया और नदी रौद्र रूप ले चुकी है.

 

गोपद बनास के एसडीएम नीलेश शर्मा ने कहा कि लोगों से अपील है कि नदी के किनारे न जाएं और सुरक्षित दूरी बनाए रखें.अचानक जलस्तर में वृद्धि से बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं.वहीं, SDRF प्लाटून कमांडर मयंक तिवारी ने बताया कि उनकी टीम पूरी तरह मुस्तैद है.किसी भी आपात स्थिति में लोग तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दें, ताकि समय रहते मदद पहुंचाई जा सके.

 

प्रशासन ने सिहावल तहसील समेत आसपास के तटीय क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है.निचले इलाकों में रहने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है.जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपील की गई है.

 

सोन नदी के बढ़ते जलस्तर से फिलहाल कोई जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.प्रशासनिक अमला, SDRF और पुलिस बल राहत और बचाव कार्य के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

Advertisements