इटावा /चौबिया :-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब देवरिया से दिल्ली जा रही एक तेज रफ्तार रोडवेज बस एक अज्ञात ट्रक से ओवरटेक के दौरान भिड़ गई. यह हादसा एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 122 के समीप ग्राम बनी हरदू के पास हुआ. बस में सवार लगभग 20 यात्रियों में से 10 गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायल यात्रियों में शामिल हैं:
सुनील कुमार, रामवतार, सुबोध कुमार, मिंटू सिंह, सत्येंद्र कुमार, अशोक पाल, प्रियंका, दिनेश कुमार, प्रमोद सिंह और बलवीर कुमार.ये सभी गोरखपुर, देवरिया और पुखराया क्षेत्र के निवासी हैं जो दिल्ली की ओर यात्रा कर रहे थे.सभी घायलों को यूपीडा की एंबुलेंस से सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
हादसे के कारण और स्थिति:
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस की रफ्तार करीब 100 किमी प्रति घंटे थी.ओवरटेक के दौरान नियंत्रण खोने से बस अज्ञात ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सोए हुए यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. मौके पर राहगीरों ने यूपीडा के सुरक्षा कर्मियों को सूचना दी.
राहत और बचाव कार्य:
यूपीडा के कर्मी रविंद्र कुमार, रमेश कुमार, विपिन कुमार और पोपन सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। हादसे के बाद बस को एक्सप्रेसवे से हटाकर चौपला कट पॉइंट पर खड़ा किया गया.
ड्राइवर फरार, पुलिस जांच में जुटी:
हादसे के बाद बस का चालक पदम सिंह (निवासी मथुरा) मौके से फरार हो गया, जबकि सहचालक बलवीर सिंह (निवासी जमाही, थाना जैतपुर, मथुरा) और कंडक्टर दिनेश सिंह घायल हो गए हैं.पुलिस ने बस चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।हादसा गंभीर होने के बावजूद किसी की जान नहीं गई, जिसे एक बड़ी राहत माना जा रहा है। अन्य यात्रियों को वैकल्पिक साधनों से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया.