सहारनपुर: दो दिन से लापता युवक का शव पड़ोसी के घर में फंदे से लटका मिला, पुलिस ने बताई आत्महत्या की वजह।

सहारनपुर :  थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र से दो दिन से लापता मोहल्ला नई बस्ती निवासी परवेज (28) पुत्र इरफान का शव फंदे पर लटका मिला.पुलिस और फारेंसिक टीम ने घटना स्थल की जांच-पड़ताल के बाद शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा.इरफान ने अपने पुत्र परवेज की गुमशुदगी दर्ज कराई थी.परवेज रेहड़ा चलाने का काम करता था.आज सुबह उसका पिता इरफान घर के बराबर में बंद पड़े पड़ोसी के मकान को खोलकर चारपाई खड़ी करने गया था.वहां परवेज का शव फंदे से लटका था.शव से दुर्गंध आ रही थी, जिस मकान में परवेज का शव मिला वह बंद पड़ा रहता है और उसकी चाबी इरफान के पास रहती है.दोनों मकानों की छत मिली हुई है और ऊपर से सीढ़ी मकान के अंदर उतरती है.

 

 

माना जा रहा है कि परवेज अपने मकान की छत से बंद पड़े मकान में उतरा होगा.परिजनों की सूचना पर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह नागर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस और फारेंसिक टीम ने शव को नीचे उतार कर जांच पड़ताल की.पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि परवेज ने आत्महत्या की है.

 

परवेज विवाहित था.उसके एक चार माह का बेटा और पत्नी है. बताया जाता है कि उसकी पत्नी अपने बच्चे को लेकर कुछ माह पहले अपने मायके चली गई थी.इसे लेकर भी युवक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था.पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.यदि रिपोर्ट में कुछ संदिग्ध आता है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisements
Advertisement