सोनभद्र के जुगैल थाना क्षेत्र में भारी बारिश ने दो परिवारों की खुशियाँ छीन लीं. बीते 24 घंटों से हो रही लगातार बारिश के कारण पहाड़ी नाले और नदियां उफान पर हैं, और इसी दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. ग्राम भरहरी टोला चकदहिया के परेवानाले पर बनी पुलिया को पार करते समय बाइक पर सवार दो युवक तेज बहाव में बह गए.
यह घटना कल शाम करीब 5 बजे की है. बाइक पर तीन दोस्त सवार थे, लेकिन उनमें से सिर्फ एक ही अपनी जान बचा सका. स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. अंधेरा और तेज बहाव रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा डाल रहे थे. आखिरकार, एनडीआरएफ की टीम और जुगैल पुलिस ने मोर्चा संभाला. 17 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद, दोनों युवकों के शवों को बरामद कर लिया गया.
मृतकों की पहचान घोरावल थाना क्षेत्र के भरकना गांव निवासी दिनेश धोबी (पुत्र लाल जी धोबी) और अंकित (पुत्र इंद्रजीत) के रूप में हुई है. दोनों की उम्र लगभग 25 साल थी। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर मौजूद जुगैल थाना प्रभारी नागेश सिंह और ओबरा के सीओ हर्ष पांडेय ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
इस दुखद घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि बारिश के मौसम में उफनते नालों और नदियों को पार करना कितना खतरनाक हो सकता है. जुगैल पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी जान जोखिम में न डालें और जलभराव वाले रास्तों से दूर रहें.