एअर इंडिया की उड़ान किसी न किसी वजह से लगातार चर्चा में बनी हुई है. अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही एअर इंडिया की एक फ्लाइट में कुछ अवांछित और बिना टिकट के कुछ यात्री सवार हो गए थे, जो जहाज पर सवाल अन्य यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन रहे थे. ये “बिना टिकट” वाले यात्री कॉकरोच थे, जिन्हें एअर इंडिया के 2 यात्रियों ने देखा था. फ्लाइट में कॉकरोच के सवार होने और लोगों को हुई असुविधा के लिए विमान ने अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि कभी-कभी छोटे जीव-जन्तु फ्लाइट में घुस सकते हैं.
फ्लाइट में कॉकरोच के सवार होने से जुड़े मामले पर एयरलाइंस ने जारी अपने एक बयान में कहा कि “कभी-कभी ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान कीड़े (Insects) फ्लाइट में घुस सकते हैं.” एयरलाइंस ने बताया कि यात्रा के दौरान आराम सुनिश्चित करने के लिए उन दोनों यात्रियों को उसी केबिन की दूसरी सीटों पर बिठा दिया गया.
सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही फ्लाइट में दिक्कत
यह घटना कथित तौर पर सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई आ रही फ्लाइट AI180 में हुई. एअर इंडिया ने अपने एक बयान में कहा कि फ्लाइट के पहले चरण, यानी कोलकाता तक, 2 यात्री “दुर्भाग्य से” “कुछ छोटे कॉकरोच” की मौजूदगा से परेशान” हो गए. यात्रियों को आरामदायक यात्रा के लिए उसी केबिन की अन्य सीटों पर बिठा दिया गया.
कोलकाता में फ्यूलिंग के दौर फ्लाइट की साफ-सफाई
कंपनी ने यह भी बताया कि कोलकाता में एक निर्धारित फ्यूल भरने के दौरान गहन सफाई की गई. एयरलाइन कंपनी ने कहा, “कोलकाता में उड़ान के लिए निर्धारित फ्यूल भरने के दौरान, हमारे ग्राउंड क्रू मेंबर्स ने समस्या का समाधान करने के लिए तुरंत गहन सफाई की. इसके बाद, वहीं विमान समय पर मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया.”
हालांकि एयरलाइन कंपनी ने इसके लिए अपनी गलती स्वीकार की और “यात्रियों को हुई किसी भी असुविधा” के लिए माफी मांगी, लेकिन उसने यह कहकर घटना को कमतर आंक दिया कि, “हमारे नियमित फ्यूमिगेशन प्रोसेस के बावजूद, कभी-कभी ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान छोटे कीड़े फ्लाइट में घुस जाते हैं.”
साथ ही इस घटना के स्रोत और कारण का पता लगाने के साथ ही आगे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने को लेकर आगे के उपायों को लागू करने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं.