ज्योतिष से सही समय पूछकर तलाक ले लें… SC ने कपल को दिया अनोखा सुझाव

सुप्रीम कोर्ट में शादीशुदा कपल के कई केस सामने आते हैं. ऐसा ही एक केस हाल ही में सामने आया जहां जोड़े के बीच शादी का रिश्ता खराब हो गया और नौबत तलाक तक आ गई. इसी के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कपल को अनोखा सुझाव दिया. कोर्ट ने कपल से कहा, ज्योतिषी से सही समय काल पूछकर तलाक ले लें.

दरअसल, ज्योतिषी पति और पत्नी का वैवाहिक विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचा.इसको लेकर अदालत ने कहा कि शादी टूट चुकी है और अलग होना बेहतर है. इसी के साथ अदालत ने पत्नी को तलाक लेने और अलग होने का सबसे अच्छा समय जानने के लिए ज्योतिष का सहारा लेने का सुझाव दिया. साथ ही अदालत ने उन्हें मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने के लिए 4 हफ्ते का समय दिया.

भारत में बढ़ रहे तलाक

समय के साथ भारत में तलाक का रेट बढ़ता जा रहा है. बढ़ी तादाद में अब कपल के बीच तलाक होते दिखाई दे रहे हैं. कई कपल अब जब रिश्ते में दरार आती है तो एक दूसरे से अलग होने का निर्णय ले लेते हैं. लंबे समय तक, भारत में तलाक की दर दुनिया में सबसे कम थी, सिर्फ 1% थी. लेकिन, समय के साथ अब यह दर बढ़ी है. पिछले साल, मनीकंट्रोल के सर्वे के आंकड़ों से पता चला कि भारतीयों में अब सात साल पहले की तुलना में ज्यादा तलाक हो रहे हैं.

दरअसल, डेटिंग ऐप बम्बल के एक सर्वे में भी सामने आया है कि लगभग 81% भारतीय महिलाएं अकेले रहना पसंद करती हैं. इन्वेस्टोपीडिया की एक स्टडी से पता चलता है कि लगभग 65% नवविवाहित भारतीय जोड़े बच्चा पैदा नहीं करना चाहते.

क्यों बढ़ रहा है तलाक का रेट

रिलेशनशिप कोच और मेंटर लीना परांजपे बताती हैं कि देश में तलाक का रेट बढ़ने की वजह क्या है. परांजपे कहती हैं कि भारत में तलाक के मामलों में बढ़ोतरी का एक प्रमुख कारण आर्थिक स्वतंत्रता है. दुनिया भर में लगभग 70% तलाक केस महिलाएं शुरू कर रही हैं. पहले के उलट, अब महिलाएं नाखुश विवाहों से बाहर निकल रही हैं और भारत भी इससे अलग नहीं है. रिलेशनशिप कोच दीपिका राठौर कहती हैं, सही उम्र में शादी करने का दबाव भी कम हो रहा है क्योंकि महिलाएं अब अपने परिवार पर बोझ नहीं हैं.

Advertisements