सीकर: जिला मुख्यालय पर सोमवार सुबह गंदे पानी की निकासी की मांग को लेकर बाजार में सड़क रोककर धरने पर बैठे व्यापारियों के साथ पुलिस की ओर से हाथापाई व गाली गलौच करने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर व्यापारी आक्रोशित है और व्यापार महासंघ ने दोषी पुलिस कर्मियों को हटाने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार लोहारू बस स्टैंड एरिया में दुकानों के बाहर जमा होने वाले सीवरेज के गंदे पानी की निकासी की मांग को लेकर तापड़िया बगीची के पास स्टेशन की तरफ जाने वाली सड़क को व्यापारियों की ओर से जाम कर दिया गया था. व्यापारियों ने बताया कि बारिश के दौरान जल भराव की समस्या की बात तो अलग है. दुकानों के बाहर सीवरेज का गंदा पानी रोजाना ही जमा हो रहा है. जिससे व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मामले को लेकर अधिकारियों को हर साल शिकायतें देते हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा.
हालात इतने बद से बदत्तर हो चले हैं कि नाली के पास कोई 10 मिनट तक रूक नहीं सकता, लेकिन व्यापारियों को यहां पर पूरे दिन बैठे रहना पड़ता है. गंदे और बदबूदार पानी की वजह से दुकानों पर ग्राहक भी आना पसंद नहीं करते. समस्या को लेकर बार-बार ज्ञापन देखकर भी थक चुके हैं. ऐसे में अब व्यापारियों के पास सड़क रोककर विरोध प्रदर्शन करना ही आखिरी उपाय बचा था. व्यापारियों का कहना है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने संबंधित अधिकारी को मौके पर बुलाने की बात कही इसके बाद पुलिस ने दुकानदारों के साथ धक्का मुक्की कर गाली-गलोज करना शुरू कर दिया.
इधर व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों का कहना है कि व्यापारियों के साथ इस प्रकार का व्यवहार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिन पुलिस कर्मियों ने व्यापारियों के साथ हाथापाई की है उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से हटाया जाए. गौरतलब है कि सीकर के लोहारू बस स्टैंड के पास मुख्य सड़क पर बारिश के दौरान जल भराव हो जाता है और बारिश के अलावा भी सड़क पर गंदा पानी जमा रहता है. जिससे व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इसी समीक्षा के समाधान की मांग को लेकर व्यापारियों ने सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया था.