बाड़मेर: उपखंड क्षेत्र में MPT नागाणा क्रूड ऑयल प्रोडक्शन क्षेत्र में क्रूड ऑयल के दोहन के दौरान कंपनियों द्वारा किए जा रहे विस्फोटों के कारण ज़मीन धंसने, खेतों में दरारें पड़ने, और कृषि कुओं में रासायनिक युक्त दूषित पानी आने की लगातार मिल रही शिकायतों पर सासंद उम्मेदाराम बेनीवाल ने प्रभावित क्षेत्र में पहुँचकर किसानों व ग्रामीणों के बीच स्थलीय निरीक्षण किया.
सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि किसानों की पीड़ा और क्षेत्र की वास्तविक स्थिति को देखकर अत्यंत चिंता का विषय है.
मैंने स्थानीय किसानों और प्रभावित जनों को आश्वस्त किया है कि इस गंभीर मुद्दे को लोकसभा में ज़ोरदार तरीके से उठाया जाएगा और केंद्र सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की जाएगी.
कंपनियां स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से मनमानी कर रही हैं, क्रूड ऑयल के दोहन में नियंत्रित प्रक्रिया के स्थान पर विस्फोटों का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे घरों, स्कूलों, सार्वजनिक भवनों व जलाशयों को नुकसान पहुंच रहा है, कृषि भूमि में दरारें आ रही हैं. कुओं में केमिकल युक्त पानी मिल रहा है जिससे खेत बंजर हो रहे हैं और लोगों के स्वास्थ्य पर भी दुष्प्रभाव पड़ रहा है.
सासंद बेनीवाल ने कहा बार-बार शिकायतों के बावजूद प्रशासनिक चुप्पी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. अब इस मुद्दे को हर स्तर पर मजबूती से उठाया जाएगा. किसानों और आमजन के जीवन से कोई समझौता नहीं होने दिया जाएगा.