UP: कासगंज में प्रतिबंधित मांस के शक में युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रतिबंधित मांस ले जाने के शक में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई. यह घटना सोरों कोतवाली क्षेत्र के मल्लाह नगर के पास हुई.

बताया जा रहा है कि युवक थैले में मांस लेकर जा रहा था. इसी दौरान कुछ ग्रामीणों को उस पर शक हुआ. लोगों ने उसे रोका और विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मौके पर बुला लिया. थोड़ी ही देर में वहां भीड़ जुट गई और युवक की मारपीट शुरू हो गई.

प्रतिबंधित मांस ले जाने के शक में युवक की पिटाई

इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक को कई लोग घेरकर पीट रहे हैं. युवक की पहचान हसनैन पुत्र मंसूर, निवासी चामुंडा गेट, कासगंज के रूप में हुई है. उसके पास से करीब पांच किलो सफेद मांस बरामद किया गया है, जिसे वह पॉलिथीन में भरकर ले जा रहा था. हिंदू संगठनों का दावा है कि यह मांस प्रतिबंधित है.

 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया. पुलिस अब मांस के नमूने की जांच करवा रही है और युवक से पूछताछ कर रही है. इस संबंध में सीओ कासगंज अंचल चौहान ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और वीडियो की भी जांच की जा रही है. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.

Advertisements