मुंबई से लौटे राजीव ने कर दी हैवानियत! बोला – दीपा ने भरोसा तोड़ा इसलिए मार डाला

बरेली  : पुलिस ने 25 हजार के इनामी राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया वह काफी दिनों से फरार चल रहा था सोमवार को जेल भेजने से पहले राजीव ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि दीपा ने उसका भरोसा तोड़ा वो बेवफा हो गई थी इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी.

 

 

15 जुलाई को इज्जत नगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थनगर में किराए के मकान में रहने वाले माधोबाड़ी निवासी राजीव कुमार ने अपनी पत्नी दीपा की गर्दन काटकर हत्या कर दी थी मकान मालिक की तहरीर पर इज्जतनगर थाने में हत्या के रिपोर्ट लिखी गई थी.वारदात के बाद से राजीव फरार चल रहा था एसएसपी ने आरोपी राजीव पर ₹25000 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था इज्जतनगर पुलिस ने खजुरिया जुल्फिकार गांव से रविवार रात राजीव को गिरफ्तार कर लिया.

 

 

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में राजीव ने बताया कि 3 साल पहले उसकी दोस्ती दीपा से हुई थी 2020 में दीपा के पहले पति की मृत्यु हो गई थी इसके बाद दीपा की नगर निगम में नौकरी लगी साल 2021 में राजीव दीपा के साथ रह रहा था एक साल पहले राजीव दीपा से रुपए लेकर काम करने मुंबई चला गया दीपा से फोन पर बात करना बंद कर दिया इसके बाद दीपा भोजीपुरा निवासी अरुण मैसी के साथ किराए पर रहने लगी जब राजीव मुंबई से लौटा तो उसके कहने पर दीपा उसके साथ सिद्धार्थनगर में किराए के घर में दोबारा रहने लगी.

 

 

आरोपी के मुताबिक दीपा ने अरुण से बात करना बंद नहीं किया 14 जुलाई को दीपा अरुण से मिलकर आई वो फोन पर उससे बात कर रही थी अगले दिन सुबह इसी बात को लेकर राजीव और दीपा का झगड़ा हुआ इसी दौरान राजीव ने चारपाई का पाया मार कर दीपा को बेहोश कर दिया इसके बाद बेहोश दीपा का गला काटकर फरार हो गया पुलिस ने आरोपी राजीव को कोर्ट में पेश किया वहां से उसे जेल भेज दिया गया.

Advertisements