Chhattisgarh: भोजपुरी फिल्म में हीरोइन बनाने का झांसा देकर किया अनाचार, सूरजपुर पुलिस ने आरोपी को पटना से दबोचा

 

सूरजपुर: बॉलीवुड और भोजपुरी सिनेमा में करियर बनाने के सपने देख रही युवती के साथ एक शातिर ठग ने न केवल विश्वासघात किया, बल्कि उसके साथ बार-बार दुष्कर्म कर मानसिक और शारीरिक रूप से उसे प्रताड़ित किया. यह चौंकाने वाला मामला सूरजपुर जिले के चांदनी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां पीड़िता की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पटना, बिहार से गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, पीड़िता की वर्ष 2023 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पटना निवासी चिंतामणी नामक युवक से जान-पहचान हुई थी। धीरे-धीरे यह दोस्ती मोबाइल पर बातों तक पहुँच गई। आरोपी ने पीड़िता को फिल्मों में हीरोइन और सिंगर बनाने का सपना दिखाया और कहा कि वह महीने में डेढ़ लाख रुपए तक कमा सकती है। झांसे में आकर पीड़िता पटना पहुंची, जहां उसे किराए के कमरे में रखकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया और उसे बंदी की तरह रखा गया.

इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता के साथ बार-बार अनाचार किया और उसे प्रताड़ित करता रहा। एक महीने के संघर्ष के बाद जब पीड़िता किसी तरह वहां से भागकर अपने घर लौटी, तब आरोपी ने उसे धमकी देना शुरू किया कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो उसकी अश्लील वीडियो को वायरल कर देगा। डर और ब्लैकमेलिंग के चलते वह दोबारा पटना गई, जहां फिर से आरोपी ने दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो तथा फोटोज को फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 318(2), 127(3), 87, 64(2), 308(2), 351(2) बीएनएस व आईटी एक्ट की धारा 67(ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया.

पुलिस की सतर्कता और तेज कार्रवाई:
एसएसपी प्रशांत ठाकुर एवं डीआईजी की सख्त निगरानी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. तकनीकी साक्ष्य और ठोस जानकारी के आधार पर टीम पटना पहुंची, जहां आरोपी चिंतामणी (उम्र 35 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया.

सबूत बरामद:
पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसकी निशानदेही पर एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन सहित वीडियो बनाने व वायरल करने में प्रयुक्त उपकरणों को जब्त कर लिया गया है.

 

Advertisements
Advertisement