गोंडा में “हर घर तिरंगा” अभियान को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक, दिए सख्त निर्देश

गोंडा: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा” अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 13 से 15 अगस्त तक जिले के प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस लक्ष्य की पूर्ति हेतु सभी विभागों को समयबद्ध तरीके से तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए गए.

उन्होंने कहा कि यह अभियान सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति और एकता की भावना को जागृत करने का एक बड़ा माध्यम है. डीएम ने तिरंगे की समय से आपूर्ति, वितरण और व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही नगर निकायों, ग्राम पंचायतों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की बात कही.

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय ध्वज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है, जिसमें स्थानीय विक्रेताओं और स्वयं सहायता समूहों की भी मदद ली जा रही है. सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, अस्पतालों और सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराना अनिवार्य किया गया है. बैठक में यह भी तय किया गया कि “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत रैलियां, प्रभात फेरियां, वॉल पेंटिंग्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम और तिरंगा यात्राएं आयोजित की जाएंगी, जिससे आमजन को जोड़ा जा सके.

 

जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा-

  • प्रथम चरण: 2 अगस्त से 8 अगस्त
  • द्वितीय चरण: 9 अगस्त से 12 अगस्त
  • तृतीय चरण: 13 अगस्त से 15 अगस्त

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, कृषि अधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. डीएम ने अंत में सभी अधिकारियों से अपील की कि वे व्यक्तिगत रुचि लेकर इस अभियान को जन आंदोलन बनाएं. अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागों को 15 अगस्त के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement