औरंगाबाद: नदी में डूबने से युवक की मौत, 62 घंटे बाद खजूर के पेड़ में फंसा मिला शव 

औरंगाबाद: नदी में डूबने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना के 62 घंटे बाद उसका शव खजूर के पेड़ में फंसा हुआ बरामद किया गया. मामला कुटुंबा थाना क्षेत्र के बेदौलीया गांव के रामरेखा नदी की है. गाय खोजने के दौरान यह हादसा हो गई और काफ़ी खोजबीन के बाद घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही तुरता गांव निवासी जगनारायण पासवान के पुत्र विक्रम कुमार पासवान के रूप में हुई है.

सोमवार की दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम विक्रम की गाय चरने के दौरान भटककर कहीं खो गई थी. खोजबीन के दौरान बिक्रम बेदौलिया गांव के रामरेखा नदी तरफ चला गया. जहां पुल पार करने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरा. पानी की तेज बहाव के साथ डूबने से उसकी मौत हो गई. जब देर रात तक वह घर नही पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं पता नही चला. सोमवार की सुबह नदी के दोनों तरफ खोजबीन के दौरान घटनास्थल से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर युवक का शव खजूर के पेड़ में फंसा हुआ दिखाई दिया.

इसके बाद परिजनों ने शव को बाहर निकाला. वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने बताया कि मृतक का एक बेटा व तीन बेटी है. वह अपने घर पर ही रहकर खेती-बाड़ी करता था. वह तीन भाइयों में बड़ा था. घटना के बाद से पत्नी सतवंती देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है.

कुटुंबा थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि नदी में डूबने से एक युवक की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements