इटावा: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सकऊआपुर गांव के पास एक ऑटो के अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. ये सभी लोग बटेश्वर मंदिर, आगरा से पूजा-अर्चना करके लौट रहे थे. घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दुर्घटना के शिकार हुए लोगों में शुक्ल का नगला महेवा, थाना बकेवर के निवासी शामिल हैं. घायलों में ज्योति, पुनीत शुक्ला, मोहिनी, छोटू, बेटू, मनीषा, महिमा, प्रांजल और अविनाश सहित करीब एक दर्जन लोग शामिल हैं. हादसे के बाद 8 गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल के प्रथम तल वार्ड और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है, जबकि मामूली रूप से घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे, जिससे वहां हड़कंप मच गया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.