उत्तर प्रदेश: अमेठी में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से बेहाल हो चुका है. बारिश से सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीण इलाकों में हुई, जहां गौरीगंज के इटौजा पश्चिम गांव में छप्पर में दबकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जगदीशपुर में कच्ची दीवार गिरने से मलवे में दबकर दो सगी बहनें गंभीर रुप से घायल हो गई. इसके साथ ही कई जगह सड़को पर पेड़ गिरने से वाहन व मकान का नुकसान हुआ है. ग्रामीण इलाकों में जलभराव होने से कच्चे मकान गिरने की आशंका बढ़ गई है.
तेज बारिश शहरी व ग्रामीण इलाकों में लोगों के लिए आफत बन गई है. गौरीगंज के इटौजा पश्चिम गांव के 79 वर्षीय राम किशोर छप्पर के नीचे सो रहे थे. तेज बारिश के चलते छप्पर गिर गया, जिसके नीचे दबकर राम किशोर गंभीर रुप से घायल हो गए. घायल बुजुर्ग को परिजन जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची गौरीगंज कोतवाली पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी है.
वहीं जगदीशपुर के मऊ अतवारा गांव में दुजई की कच्ची दिवार तेज बारिश के चलते दोपहर बाद गिर गई. जिसके मलवे में उनकी बेटी 26 वर्षीय निशा व 12 वर्षीय मनीषा की दबकर घायल हो गई. ग्रामीणों की मदद से दोनों को मलवे से निकालकर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं अमेठी जिले में जहां-जहां से तेज बारिश से नुकसान की सूचनाएं जिला प्रशासन को मिली वहां के संबंधित एसडीएम ने लेखपाल को भेजकर नुकसान का आंकलन करवाया जा रहा है. इसके साथ ही मृतक के परिजनों को जल्द ही आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी.