कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत को कमजोर करने और चीन को मजबूत करने की कसम खा रखी है… ये कहना है बीजेपी का. पार्टी ने राहुल को ‘चीन गुरु’ करार देते हुए दावा किया कि उन्हें और उनकी पार्टी (कांग्रेस) भारतीय सशस्त्र बलों से नफरत करती है साथ ही विदेशी ताकतें उन्हें रिमोट कंट्रोल से संचालित कर रही हैं. बीजेपी का ये बयान सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें कोर्ट ने सेना पर टिप्पणी विवाद में राहुल से कहा था कि कोई सच्चा भारतीय ऐसा नहीं कहेगा.
दरअसल राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया गया था क्योंकि उन्होंने सेना को लेकर कहा था कि चीनी सैनिक अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सैनिकों की पिटाई कर रहे हैं. यह बायन 2022 में राजस्थान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया था. उन्होंने कहा था कि चीन ने 2000 वर्ग किलोमीटर भारतीय जमीन पर कब्जा कर लिया है. इसी बयान को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
राहुल गांधी के बयान पर कोर्ट ने की टिप्पणी
सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर नाखुशी जाहिर करते हुए कहा कि अगर वो सच्चे भारतीय हैं, तो ऐसी बात नहीं कहेंगे. वहीं अब इस मुद्दे को लेकर बीजेपी नेताओं ने राहुल पर तीखे वार किए हैं. कोर्ट की टिप्पणी का हवाला देते हुए बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया का कहना है कि राहुल लगातार बचकानी, गैर-जिम्मेदार और भारत विरोधी टिप्पणियां करते आए हैं, जबकि पहले भी अतीत में कई अदालतों ने ऐसी टिप्पणियों के लिए उनसे नाखुशी जाहिर की है.
‘भारत को कमजोर और चीन को मजबूत करने की कसम’
बीजेपी ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौरव भाटिया ने कहा कि आज जब कोर्ट की टिप्पणी आई है, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि राहुल गांधी ने निश्चित रूप से भारत को कमजोर करने और चीन को मजबूत करने की कसम खा रखी है. इस दौरान उन्होंने सोनिया गांधी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मौजूदगी में राहुल के किसी दस्तावेज पर दस्तखत करने की तस्वीर दिखाते हुए दावा किया कि कांग्रेस नेता ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ पार्टी-से-पार्टी के स्तर पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.
इसके साथ ही बीजेपी नेता ने सवाल किया कि क्या भारत एक ज्यादा जिम्मेदार और बेहतर विपक्ष के नेता (एलओपी) का हकदार है? विपक्ष के नेता के रूप में, जिन्होंने हमारे देश की संप्रभुता की रक्षा करने के लिए संविधान के तहत शपथ ली है, क्या वे हमारे देश की संप्रभुता को नष्ट कर रहे हैं? क्या वह उन देशों की मदद कर रहे हैं, जो हमारे देश के दुश्मन हैं? क्या वह भारत के बहादुर सशस्त्र बलों का मनोबल गिरा रहे हैं?’ उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की विश्वसनीयता दांव पर है.
अमित मालवीय का राहुल गांधी पर हमला
वहीं बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा ‘सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर चीन गुरु राहुल गांधी को भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता के संबंध में गैर-जिम्मेदाराना बयान देने के लिए फटकार लगाई है’. उन्होंने आगे कहा कि ‘जरा सोचिए, विपक्ष के नेता की इस तरह की लापरवाही भरी टिप्पणियों को लेकर बार-बार आलोचना की जा रही है’.।