करौली: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को करौली के मंडरायल क्षेत्र में पहुंचे जहां बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण किया. सीएम ने बाढ़ से प्रभावित लोगों से चर्चा कर समस्याएं सुनी. हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर सपोटरा विधायक हंसराज मीणा भाजपा नेता सुनील कुमार ने स्वागत किया.
इस दौरान जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना पुलिस अधीक्षक लोकेश सोन वाल की मौजूदगी में मुख्यमंत्री को पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन अधिकारियों से राहत कार्यों को जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को सहायता सुरक्षित स्थान और चिकित्सा सुविधा कराई जाए. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जावेगी.
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ मौजूद आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा सहकारिता मंत्री गौतम दक मुख्यमंत्री सलाहकार सिद्धार्थ भी मौजूद रहे. हवाई सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने स्थानीय विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों से राहत एवं पुनर्वास कार्यों के दिए निर्देश.