रायबरेली: खीरों के महारानीगंज में करीब एक माह पूर्व हुई गल्ला व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार रात मुठभेड़ में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में एक आरोपी के दोनो पैर में गोली लगीं है. पकड़े गए आरोपियों के पास से चार तमंचा, चार मोबाइल और दो बाइकें बरामद की गई हैं. घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि एक माह पहले छत पर सो रहे गल्ला व्यापारी सुखदेव (45) की गोली मारकर कर दी थी, जबकि उनकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था.
इस मामले में पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही थी. इस बीच एक सूचना के आधार पर पुलिसे ने थाना खीरो के सरेनी रोड पर घेराबंदी की और एक सशस्त्र मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. एक आरोपी रमेश वर्मा के दोनों पैरों में गोली लगी है, जबकि अनुराग, सुनील और कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है, जो कि पैसेवाले व्यापारियों को चिन्हित कर उनके यहाँ लूट और डकैती करते हैं.
इस मामले में मृतक गल्ला व्यापारी के यहाँ पल्लेदारी करने वाले आरोपी की सूचना पर की मृतक एक मालदार व्यवसायी है. लूट की योजना बनी मगर वारदात के दिन मृतक की पत्नी के शोर मचाने पर यह लोग बिना लूटपाट किये गोली मारकर भाग गए. दुबारा लूटपाट करने गए इस गिरोह के लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए और मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिए गये. इस हत्या व लूट में जांच में प्रकाश में आये अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.
टीम की सफलता पर एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा, सीओ लालगंज गिरजाशंकर त्रिपाठी व प्रभारी निरीक्षक एसओजी विजेंद्र शर्मा समेत पूरी टीम की प्रशंसा की, साथ ही 25 हजार रुपये का इनाम दिए जाने की बात कही.