बालोतरा:भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य व व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक गणपत बांठिया ने सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में दर्शन कर देश में अमन-चैन व खुशहाली की कामना की. भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य व व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक बांठिया ने क्षेत्र के रामसीन मुगड़ा स्थित पूर्णदास महाराज की राम कुटिया में बनाए गए सवा लाख रुद्राक्ष के शिवलिंग की पूजा अर्चना कर अभिषेक किया.
भगवान भोलेनाथ के मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की.बांठिया ने कहा कि सावन का पवित्र महीना शिव भक्ति का सबसे श्रेष्ठ समय होता है. यह महीना हमें आत्मचिंतन, भक्ति और सेवा का संदेश देता है. भगवान भोलेनाथ करुणा, तप और सरलता के प्रतीक हैं. आज सावन के अंतिम सोमवार पर विभिन्न शिवालयों में जाकर जलाभिषेक कर देश में अमन, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की.मैं यह मानता हूं कि शिव की आराधना से मन को शांति मिलती है और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इस अवसर पर सवा लाख रुद्राक्ष से बने अद्वितीय शिवलिंग का अभिषेक करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही.
उसके बाद होटलु स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर महंत जनकपुरी महाराज से आशीर्वाद लिया।उसके बाद लालाणा व कनाना गाँव स्थित वागेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की.उसके बाद गुजरात प्रवास पर रवाना हुए.