एयरपोर्ट जॉब के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार 

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की साइबर थाना टीम ने एक बड़े ऑनलाइन ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह बेरोजगार युवाओं को एयरपोर्ट में नौकरी का झांसा देकर ठगी करता था. पुलिस ने इस ऑपरेशन में 5 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और नकदी बरामद हुई है.

साइबर थाना प्रभारी को शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ साइबर अपराधी इकलासपुरा चौराहे, चुर्खी बाईपास रोड के पास वाहन का इंतजार कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम धीरज सिंह, सुमित सिंह, उदय प्रताप सिंह, अमरजीत सिंह और दीपक सिंह हैं.

पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये आरोपी वेबसाइट्स जैसे fresherworld.com, shine.com और quickr.com से जॉब सीकर्स का डेटा खरीदते थे. इसके बाद वो फर्जी सिम कार्ड्स के जरिए ईमेल, मैसेज और कॉल करके युवाओं को एयरपोर्ट जॉब का झांसा देते थे. रजिस्ट्रेशन फीस, मेडिकल टेस्ट, यूनिफॉर्म और ट्रेनिंग जैसे बहाने बनाकर पीड़ितों से पैसे ऐंठते थे. धोखाधड़ी के बाद ये सिम कार्ड्स को नष्ट कर देते थे ताकि इनका पता न चल सके.

कई राज्यों में कर चुके थे ठगी

गिरफ्तारियों के दौरान पुलिस ने 2 लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन, 7 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, 9 सिम कार्ड और 6,500 नकद बरामद किए हैं. मोबाइल फोन और सिम कार्ड्स के IMEI नंबरों को NCRP (National Cybercrime Reporting Portal) पर चेक किया गया तो पता चला कि इन आरोपियों के खिलाफ झारखंड, मध्य प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर, हरियाणा, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में 50 से ज्यादा साइबर ठगी के केस दर्ज हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि सभी आरोपियों की क्राइम हिस्ट्री खंगाली जा रही है और इन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस कार्रवाई से साइबर ठगी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

Advertisements
Advertisement