गांव नमोल में सनसनीखेज चोरी: दीवार फांदकर घुसे चोर, 92 तोले सोना और लाखों रुपये उड़ा ले गए, पुलिस जांच में जुटी

बीती रात पंजाब में संगरूर जिले के गांव नमोल में एक बड़े चोरी के मामले ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया. चोरों ने गांव के निवासी चूहड़ सिंह के घर से करीब 92 तोले सोना और ₹2 लाख 35 हजार नकद चुरा लिया.इस दौरान परिवार के सभी सदस्य घर के एक कमरे में एसी चला कर सो रहे थे. चोर घर के पीछे की दीवार फांदकर अंदर दाखिल हुए और पुराने मकान के बाथरूम की छत से होते हुए कोठी में प्रवेश किया.

चोरों ने स्टोर रूम और दो बेडरूम में रखी लगभग पांच अलमारियों, दो पेटियों और एक लॉकर को तोड़कर कीमती गहने और नकदी चोरी की. चूहड़ सिंह ने बताया कि उनका एक बेटा इटली, दूसरा कनाडा और बेटी भी विदेश में रहती है. घर में रखे गहने उन्हीं बच्चों की शादी के लिए रखे गए थे. चोर सब कुछ ले उड़े.

घटना की जानकारी सुबह होते ही पुलिस को दी गई. थाना चीमा के एसएचओ विनोद कुमार ने मीडिया को बताया कि मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई है. सीसीटीवी फुटेज और फिंगरप्रिंट की मदद से चोरी की तहकीकात की जा रही है.

गांव के सरपंच बाबू सिंह ने बताया कि उन्हें चूहड़ सिंह ने फोन पर चोरी की सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. उन्होंने कहा कि चूहड़ सिंह का पूरा परिवार विदेश में रहता है और घर में सिर्फ वह, उनकी पत्नी, बहू और पोती थे.

चूहड़ सिंह के भतीजे रमनदीप सिंह ने मीडिया को बताया कि उनके चाचा के घर पर जो गहने चोरी हुए हैं, वे उनके विदेश में बसे बच्चों के लिए रखे गए थे. उन्होंने पुलिस से मांग की कि चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.

Advertisements