Bihar: मुजफ्फरपुर में चमत्कारी प्रसव, महिला ने दिया दो सिर और चार हाथ वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर भी रह गए हैरान

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पंचायत अंतर्गत मुशाचक गांव में एक दुर्लभ और चमत्कारी प्रसव ने इलाके के लोगों को चौंका दिया है. यहां की रहने वाली शमसा खातून, पत्नी शौकत अली ने एक ऐसी बच्ची को जन्म दिया है, जिसके दो सिर, चार हाथ और दो पैर हैं. चिकित्सा विज्ञान की दृष्टि से यह ‘कंजॉइंड ट्विन्स’ (Conjoined Twins) का एक असाधारण और दुर्लभ मामला है.जानकारी के अनुसार शमसा खातून को प्रसव पीड़ा होने पर मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SKMCH) में भर्ती कराया गया। शुरू में डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी थी, लेकिन परिवार की इच्छा और एएनएम की कोशिशों से सामान्य प्रसव कराया गया.

डिलीवरी के बाद जब नवजात बच्ची को देखा गया, तो डॉक्टरों और परिजनों की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा. बच्ची के दो सिर, चार हाथ और दो पैर हैं, लेकिन यह सब एक ही शरीर में जुड़े हुए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि यह भ्रूण के विभाजन की अधूरी प्रक्रिया के कारण होता है, जिससे दो जीव एक ही शरीर में विकसित हो जाते हैं.

फिलहाल नवजात को SKMCH की नवजात गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में रखा गया है, जहां विशेषज्ञों की एक टीम उसकी स्वास्थ्य स्थिति पर लगातार निगरानी रख रही है. बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है.अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इस केस को लेकर मेडिकल रिसर्च टीम भी सक्रिय है और आगे की चिकित्सकीय सलाह पर निर्णय लिया जाएगा.यह प्रसव न केवल गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है, बल्कि डॉक्टरों के लिए भी एक चुनौतीपूर्ण मेडिकल केस बन गया है.

Advertisements