बिहार के बेगूसराय जिले में घर में सोते समय पति-पत्नी और दो बच्चों को बदमाशों ने चाकू से गला रेत दिया और एसिड डाल दिया. जिससे पति-पत्नी और बेटी की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर किया गया है. पूरी घटना बछवारा थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर गांव की है.
मृतकों की पहचान 40 वर्षीय नागो महतो के पुत्र संजीवन महतो, उसकी पत्नी संजीता और 10 वर्षीय बेटी सपना के रूप में हुई. जबकि इस घटना में गंभीर रूप घायल 7 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी (पुलिस अधीक्षक) मनीष दलबल के साथ पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
घर में मृत पड़े थे लोग और कमरे में फैला था खून
घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि संजीवन महतो का पूरा परिवार शुक्रवार की रात घड़ी पर्व करने के बाद प्रसाद का वितरण किया था. इसके बाद परिवार करीब 12 बजे सो गया. वहीं, शनिवार की सुबह 7 बजे तक संजीवन महतो के परिवार के बाहर नहीं आने पर पड़ोस की महिला उठाने गई तो दरवाजा बंद था.
ऐसे में महिला ने सोचा कि परिवार सो रहा है, जिसके बाद वह छोड़कर चली गई. वहीं, 30 मिनट बाद भी जब लोग नहीं उठे तो फिर महिला उठाने गई और दरवाजे से झांका तो परिवार मृत पड़ा था. जबकि कमरे में खून फैला हुआ था. हत्या के पीछे परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है.
परिजनों कहना है कि संजीवन ने गांव के ही भोला से 7 धुर जमीन खरीदा था. इसी को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद हुआ था. जिसको लेकर भोला दास ने पूरे परिवार पर मुकदमा भी दर्ज करा रखा था. ऐसे में परिवार को शक है कि भोला दास ने ही इस पूरी घटना को अंजाम दिया है.
हत्या के वजहों का नहीं चल पाया है पता
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि संजीवन सिंह, उसकी पत्नी संजीता देवी और बेटी सपना कुमारी की मौत हो गई है. बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पड़ोसियों ने बताया कि रात में देर रात तक पूजा हुई है, उसके बाद घटना हुई है. डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है. हालांकि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
एसपी ने यह भी बताया कि संजीवन महतो को करीब 20 साल पहले उसकी पहली पत्नी छोड़कर चली गई थी. जिसके बाद उसने करीब 12 साल पहले दूसरी शादी की थी. उसकी पहली पत्नी से एक बेटा है. जिसकी उम्र करीब 20 साल है. वह अपने दादा-दाती के साथ बगल वाले घर में रहता है.