इंदौर में फिर दर्दनाक हादसा: बाणगंगा में ईंट भट्टे के गहरे गड्ढे ने ली दो बच्चों की जान, इलाके में मातम

इंदौर: बाणगंगा थाना क्षेत्र में ईंट भट्टे के गड्ढे में डूबने से सोमवार को दो बच्चों की मौत हो गई। बच्चे घर के पास खेल रहे थे, तभी खेलते-खेलते गड्ढे के पास चले गए।

पुलिस के मुताबिक दिव्यांशु पुत्र जितेंद्र भदौरिया (11) और कुलदीप पुत्र अनिल (12) की मौत हुई है। दोनों कालिंदी गोल्ड सिटी निवासी थे।

बाणगंगा थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर ने बताया कि घटना ईंट भट्टे के काम के लिए खोदे गए लगभग 20 फीट गहरे पानी से भरे गड्ढे में हुई। बच्चे यहां खेलने गए थे और गलती से उसमें गिर गए।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। बता दें कि दो दिन पहले शनिवार को इसी तरह की एक घटना में गांधी नगर थाना क्षेत्र के एक फार्महाउस के निजी स्विमिंग पूल में सात और आठ साल के दो बच्चे डूब गए थे।

Advertisements