Bihar: आठवीं शादी से खुला राज, सात शादियां कर चुका था युवक, पत्नी ने महिला आयोग से लगाई न्याय की गुहार

पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने सात शादियां करने के बाद भी जब मन नहीं भरा तो आठवीं बार विवाह रचाया, लेकिन इस बार उसकी पोल खुल गई. आठवीं पत्नी से मारपीट के मामले ने उसकी पुरानी करतूतों का भंडाफोड़ कर दिया। अब पीड़िता ने बिहार राज्य महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया है.

यह मामला पटना के अनीसाबाद की रहने वाली एक महिला से जुड़ा है, जिसकी शादी 14 दिसंबर 2024 को कैमूर जिले के मोहनिया निवासी राकेश कुमार से हुई थी. राकेश पेशे से एक फोटोस्टेट की दुकान चलाता है. शादी के अगले ही दिन यानी 15 दिसंबर को महिला जब ससुराल पहुंची तो उसके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट शुरू हो गई.पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद राकेश ने उसके साथ लगातार हिंसा की और 12 जनवरी 2025 को उसे जलाकर मारने की भी कोशिश की गई. जब मामला गांव की पंचायत में पहुंचा तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि राकेश पहले ही सात महिलाओं से शादी कर चुका है.

इसके बाद पीड़िता ने 2 जुलाई 2025 को बिहार राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई. आयोग की अध्यक्ष अप्सरा देवी ने बताया कि मामला गंभीर है. आरोपी को दो बार आयोग में तलब किया गया, लेकिन वह पेश नहीं हुआ.अब कैमूर एसपी को पत्र भेजकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है.महिला का कहना है कि उसने मोहनिया थाना में भी केस दर्ज कराया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.पीड़िता ने पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रयासरत है. उसका कहना है कि वह तब तक लड़ाई जारी रखेगी जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाता.

Advertisements