बेगूसराय :बेगूसराय जिले से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां सोमवार को गंगा स्नान के दौरान एक नाबालिग लड़के की डूबने से मौत हो गई. यह घटना रामदीरी नकटी टोला के पास गंगा ढ़ाब की है. मृतक की पहचान रिशु कुमार उर्फ सुग्गी (16 वर्ष) के रूप में हुई है, जो नयागांव थाना क्षेत्र के महेन्द्रपुर गांव का निवासी था.मृतक के चाचा राकेश सिंह ने बताया कि रिशु के पिता राजकिशोर सिंह वर्तमान में भारद्वाज नगर, बेगूसराय में रहते हैं और रिशु वहीं रहकर पढ़ाई करता था. सोमवार को कोचिंग से लौटने के बाद सोमवारी के अवसर पर गंगा स्नान के लिए वह रामदीरी गांव में अपने नाना रविन्द्र सिंह के घर पहुंचा था.
रिशु जब ढ़ाब में स्नान करने गया, तो उसेपानी की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाया और वह गहरे पानी में डूब गया.डूबते हुए देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई.स्थानीय लोगों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद रिशु को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। इस घटना से मृतक के परिवार और गांव में गहरा शोक व्याप्त है. रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है.